कॉलेज से घर जा रहे युवक को किडनैप कर पीटा, पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सड़क पर निकाला जुलूस

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले की जामुल थाना पुलिस ने मारपीट और किडनैपिंग केस में गिरफ्तार छह आरोपियों का सड़क पर जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी युवक कान पकड़े हुए भी नजर आए। दरअसल आरोपियों ने घर से कॉलेज जा रहे एक युवक को किडनैप करके उसके साथ मारपीट की थी। जिसकी शिकायत पीडि़त युवक ने जामुल थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पहले उनका जुलूस निकाला। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

Read more: मां-बेटी की हत्या कर नाबालिग के शव के साथ किया दुष्कर्म, गर्लफ्रेंड के साथ आरोपी दरिंदा गिरफ्तार….

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने के बाद बुधवार को आरोपी राहुल सिंह, वंश कुमार प्रसाद, प्रिंस सिंह, अंतिम कुमार ठाकुर, प्रिंस पाल और लक्की भट्ट को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी भिलाई सेक्टर 7 के निवासी हैं। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाला।

यह है पूरा मामला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने बताया कि जामुल थाने में विश्व बैंक कालोनी कुरुद निवासी प्रभजोत सिंह ने 21 जनवरी को अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वो शाम करीब 4 बजे कालेज से घर जा रहा था। उसी समय पीछे से राहुल सिंह अपने दोस्तों के साथ आया और रास्ता रोककर उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। जब प्रभजोत ने उनका विरोध किया तो उन लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने उससे कहा कि वो अपने दोस्त शशांक को यहां बुलाए। जब प्रभजोत ने मना किया तो उन लोगों ने उसका अपहरण कर उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और सेक्टर 7 भिलाई ले गए। वहां और रास्ते में उन्होंने उसके साथ मारपीट की।

इसलिए किया था किडनैप
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। उन्होंने बताया कि प्रभजोत सिंह का दोस्त शशांक सिंह है। शशांक और राहुल का पहले से विवाद था। इसके चलते उन लोगों ने प्रभजोत सिंह से फोन करवाकर उसे बुलवाना चाहा, लेकिन जब उसने मना किया तो उन लोगों ने उसे कार में बैठाया और सेक्टर 7 लेजाकर उसके साथ मारपीट की।