Bhilai: हॉस्पिटल, बस स्टैंड से बाइक चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, गाड़ी बेचने की फिराक में था पुलिस ने धरदबोचा, 14 बाइक जब्त

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग और रायपुर क्षेत्र में लोगों की बाइक चोरी करने वाले एक शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बस स्टैंड और अस्पताल में खड़ी बाइकों को चोरी करता था। पुलिस ने युवक के कब्जे से चोरी की 2 स्कूटर और 12 बाइक बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पकड़े जाने से लगातार वाहन चोरी की घटना पर लगाम लगेगा। आरोपी के खिलाफ चोरी के प्रकरण में जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।

भीड़ वाली जगहों से करता था बाइक चोरी
क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि आरोपी शातिर है। वह जिला अस्पताल, बस स्टैंड, ग्रीन चौक, रायपुर बस स्टैंड समेत अन्य भीड़ वाली जगहों से बाइक चोरी करता था। इसके बाद उसे औन ेपौने दाम में बेच देता था। आरोपी के पकड़ाने से बाइक चोरी की घटनाओं में अंकुश लगेगा।

बाइक बेचने की फिराक में पकड़ा गया
एएसपी अभिषेक कुमार झा ने बताया कि लगातार दो पहिया वाहन चोरी की शिकायतें मिल रही थी। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एसीसीयू की टीम को संदेहियों के पीछे लगाया गया। इस बीच एसीसीयू टीम को क्लू मिला कि धमधा नाका पुलिया के पास एक संदेही बाइक बेचने के फिराक में है। तत्काल टीम मौके पर पहुंची। घेराबंदी कर संदेही दुर्ग अंधियारपारा निवासी आरोपी कौशल साहू पिता प्रेम लाल साहू (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने 14 दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर 2 स्कूटर और 12 बाइक जब्त किया है।