आध्यात्मिक शुद्धि की अनूठी पहल, दुर्ग केंद्रीय जेल में गंगाजल स्नान

केंद्रीय जेल दुर्ग में गंगा जल स्नान का आयोजन

CG Prime News@दुर्ग. प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की जेलों में निरुद्ध बंदियों के लिए विशेष धार्मिक पहल की। इसके तहत केंद्रीय जेल दुर्ग में अस्थायी घाट बनाकर त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र गंगा जल से बंदियों का स्नान करवाया गया। राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर प्रयागराज से विशेष रूप से यह पवित्र जल मंगवाया गया।

यह भी पढ़ेः महाकुंभ में पत्नी को उतारा मौत के घाट, बच्चों को बोला खो गई, पुलिस ने पूछताछ की तो कहने लगा मैने गंगा में धो लिया ये पाप

जेल अधीक्षक मनीष संभाकर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य उन कैदियों को आध्यात्मिक लाभ प्रदान करना था, जो महाकुंभ में शामिल नहीं हो सकते। इस पहल से जेल का वातावरण भक्तिमय हो गया और बंदियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों बंदियों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया। जैसे ही त्रिवेणी संगम का जल उनके लिए उपलब्ध कराया गया, कैदियों ने गंगा मैया का स्मरण करते हुए स्नान किया और पुण्य अर्जित करने का सौभाग्य प्राप्त किया। जेल प्रशासन के अनुसार, इस आयोजन से बंदियों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला और उन्होंने राज्य सरकार व जेल प्रशासन का आभार जताया।

बंदियों ने कहा आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक शांति का अनूठा पहल

इस अवसर पर जेल स्टाफ ने भी पूरे समर्पण भाव से सहयोग किया। कई बंदियों ने इस आयोजन को आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक शांति का अनूठा अवसर बताया। कुछ कैदियों ने भावुक होकर कहा कि यह आयोजन उनके लिए जीवन में एक नई प्रेरणा लेकर आया है। छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह दिखाता है कि सुधारात्मक दृष्टिकोण के तहत कैदियों के लिए आध्यात्मिकता को बढ़ावा दिया जा सकता है। इस आयोजन ने जेल में एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया, जिससे भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक और सुधारात्मक कार्यक्रमों को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।