हॉर्स राइडिंग, स्केटिंग और स्वीमिंग जैसे खेलों को मिलेगा बढ़ावा
CG Prime News@भिलाई. नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जीई रोड के समीप प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम में 15 करोड़ की लागत से 17 एकड़ में sports कॉम्प्लेक्स बनेगा। जो पूरी तरह से आधुनिक होगा। यहां पर हॉर्स राईडिंग, स्वीमिंग पूल, स्केटिंग ट्रेक, रनिंग ट्रेक, 400 लोगों के बैठने लायक ऑडिटोरियम, पार्किंग, दुकान, बाउण्ड्रीवाल सजावट लाइटिंग के साथ निर्माण प्रस्तावित है। जिसका भव्य गेट नेशनल हाईवे 53 से लगा हुआ होगा।
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सोमवार को कलेक्टर रिचा प्रकाश चैधरी ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय भी थे। उपस्थित निगम के अभियंताओं से पूरी विस्तृत जानकारी ड्राईंग और डिजाईन के साथ प्राप्त की। कहां से कहां तक रनिंग ट्रेक, स्वीमिंग पुल, ऑडिटोरियम, हॉर्स राईडिंग, स्केटिंक ट्रेक, पार्किंग, दुकान, बाउण्ड्रीवाल के प्रस्तावित स्वरूप के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने दिए सुझाव
जिला कलेक्टर का सुझाव था कि इस प्रकार का निर्माण हो, जिससे इस क्षेत्र के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिले। हमारे जिल से राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी विजयी होकर निकले और राज्य एवं देश का नाम रोशन करें। यहां पर भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी हो सके।
विधायक का ड्रीम प्रोजेक्ट
वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, उनके द्वारा इस प्रकार का बहु उपयोगी स्पोट्र्स परिसर का निर्माण करने का सुझाव दिया गया था। जिसके उपर निगम आयुक्त द्वारा अपने विभागीय जोन आयुक्त एवं अभियंताओं से विचार-विमर्ष किया गया। उसके बाद परिसर को अपने स्वरूप के साथ प्रस्तावित किया गया। कलेक्टर के पास प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत किया गया। जिसमें कलेक्टर द्वारा खनिज एवं न्यास मद से हार्स राईडिंग एवं स्केटिंग ट्रेक बनाने के लिए राशि की स्वीकृति मिल गई है। शेष खेल के लिए प्रोजेक्ट बनाकर जिला प्रशासन एवं शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही बाकी का काम भी शुरू हो जाएगा।
