भिलाई@CG Prime News. कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर की हत्या के बाद भिलाई तीन क्षेत्र में जुआ की फड़ चलने की बात सामने आने के बाद पुलिस ऐक्शन मोड में आ गई है। जुआरियों पर अंकुश लगाने सीएसपी विश्वास चंद्राकर की नेत्रत्व में चार थानों की 36 पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों ने मिलकर एक विशेष टीम बनाई गई है। शुक्रवार को दबिश देकर भिलाई-3 थाना अंतर्गत ग्राम-उरला में चल रहे जुए के बड़े फड़ का पर्दाफाश किया। पुलिस ने 28 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से 60 हजार 265 रुपए नगद व ताश की पत्ती जब्त की गई है।

सीएसपी विश्वास चन्द्राकर ने बताया कि थाना भिलाई-3 अंतर्गत ग्राम-उरला में काफी दिनों से जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। मुखबीर से सूचना मिंली कि बड़ी संख्या में जुआरी वहां इकट्ठा हुए हैं और बड़े-बड़े दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सीएसपी ने सूचना मिलते ही भिलाई-3 टीआई विनय सिंह के नेतृत्व में थाना भिलाई-3 के पेट्रोलिंग से 8 बल, थाना कुम्हारी से 3 बल, थाना खुर्सीपार से 5 बल और रक्षित केन्द्र दुर्ग से 20 बल सहित 36 लोगों की विशेष टीम गठित कर छापेमारी करवाई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उरला में जुआ खेलते हुए 28 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए जुआरियों में देवेन्द्र मंहतो निवासी चरोदा, महेन्द्र कुमार निवासी देवबलौदा, नरायण निषाद निवासी ग्राम-उरला, इन्द्रमणी सेन निवासी उरला, बुटुंग कुर्रे निवासी ग्राम-कंवर, केशव वर्मा निवासी देवबलौदा, कुंदन सिंह निवासी सिरसाकला, महेन्द्र धु्रव निवासी ग्राम-परसदा, नीरज निवासी राजनांदगांव, डालेश कुमार निवासी ग्राम-मानिकचौरी, बसंत कुमार साहू निवासी बालोद, लक्की बंजारे निवासी ग्राम-सेलूद, तेरराम सतनामी निवासी कंवर, हेमंत कुमार निवासी कैलाश नगर उरला, प्रेमलाल पटेल निवासी ग्राम-उरला, मोहित पाल निवासी ग्राम-उरला, चुरामन पटेल निवासी ग्राम-उरला, गजाधर पटेल निवासी ग्राम-उरला, भूपेन्द्र साहू निवासी ग्राम-बठेना पाटन, ए.रविशंकर निवासी हाउसिंग बोर्ड कुरुद, सुनील दास निवासी रायपुर, अजय कुमार साहू निवासी ग्राम-उरला, संतानू राम निवासी ग्राम-ढाबा कुम्हारी, राजुकमार पटेल निवासी ग्राम-सेलूद, भुवन लाल निर्मलकर निवासी ग्राम-कुरकुरा मठपारा, मनीष कुमार पटेल निवासी ग्राम-उरला, सत्यनारायण नौरंगे निवासी ग्राम-पीटपाट गुरुर व ईश्वर बंधे निवासी बालोद शामिल हैं।

