लोगों से भरी पिकअप पलटी…. मौके पर ही महिला समेत 3 लोगों की मौत, सड़क पर बिखरी लाशें और खूनी ही खून

कोंडागांव। Huge Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां 25 लोग से भरी तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 2 महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा जिले के बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूमका के समीप हुआ। दरअसल, पोटपारा बोरई के 25 लोग नई नवेली दुल्हन को ससुराल मोहपाल डिगा से मायके लाने गए थे। कार्यक्रम खत्म कर लौटते वक्त रास्ते में वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और तेज रफ्तार चार पहिया वाहन भूमका दीगानार के पास पहुंचते ही पलट गया। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। पिकअप में ज्यादातर महिलाएं सवार थी।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया

बता दें कि क्षेत्र के जनपद सदस्य ने तत्परता दिखाते हुए अपनी बोलेरो और पिकअप वाहन की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव भिजवाया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

मृतकों के नाम

मिली जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में मंगली बाई (60) और बुधियारीन नेताम (70) का नाम शामिल है। वहीं एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं बड़ेडोंगर पुलिस के मुताबिक हादसे की खबर परिजनों को दे दी गई है। इसके साथ ही मंगली बाई और बुधियारीन नेताम समेत 3 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शवों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।