युवती को निकलने 4 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
बिलासपुर। बिश्रामपुर से बिलासपुर जा रही यात्री बस मोरगा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस को ट्रेलर ने पीछे से मोरगा के तारा घाटी के पास टक्कर मार दी। इससे बस सडक़ किनारे पलट गई। हादसे में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं। बस सवार एक युवती सीट के नीचे फंस गई थी। उसे निकालने के लिए करीब 4 घंटे तक रेस्क्यू चला।
हादसा गुरूवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे का बताया जा रहा है। बिश्रामपुर से यात्रियों को लेकर जनता सर्विस की बस मोरगा- बांगो- कटघोरा के रास्ते बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। मोरगा के तारा घाटी के पास बस को पीछे से आ रहे कोयला लोड ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई।
यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी के बीच ही पास से गुजर रहे लोगों ने मदद शुरू की और पुलिस को हादसे की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक-एक कर बस से यात्रियों को बाहर निकाला। आंशिक रूप से घायल यात्रियों को दूसरी गाडिय़ों में बैठाकर रवाना किया गया। घटना के बाद से ट्रेलर चालक फरार है। बस का ड्राइवर भी यात्रियों को संकट में छोडक़र भाग गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।