अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे क्रमांक 135 पर लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगी स्थित रेण नदी पुलिया के पास मंगलवार की तड़के सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक जा भिड़ा। हादसे में ट्रक में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेटनी 4 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक ड्राइवर का कहना है कि सामने से आ रही बस और बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस तरफ जा रहा था ट्रक
ट्रक क्रमांक सीजी 17 केएक्स 5684 का चालक अवध किशोर पड़ीत बिहार के रक्सौल से रिफाइंड तेल लेकर रायपुर जा रहा था। ट्रक में सरातल अली, उमर अंसारी, रहमत अली और वाहन मालिक भी सवार थे। ट्रक अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर मंगलवार की तड़के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगी स्थित रेण नदी पुलिया के पास पहुंचा था। इसी दौरान सामने से आ रही बस से बचने और बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक को मोड़ दिया। इस बीच ट्रक सड़क किनारे खराब हालत में पड़े कोयला लोड दूसरे ट्रक से पीछे से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी 5 लोग घायल हो गए।
एक की मौत, 4 घायल
हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। सभी को उदयपुर अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसे बीच सरातल अली ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि अन्य का इलाज किया जा रहा है।




