पिता ने संजोकर रखा था पूंजी
CG Prime News@R.Sharma
भिलाई. पिता ने अपनी बेटी के लिए संजोकर पूंंजी रखा था नौकरी लगाने की तमन्ना में ठग के झांसे में आ गए। 2 लाख 53 हजार 950 रुपए गवां बैठे। ठग ने धमधा सीएचसी में लैब टेक्निशियन पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया। आरोपी नौकरी नहीं लगा सका और अलग-अलग मोबाइल नम्बर से पैसे की लगातार मांग करता रहा है। जब पता चला कि वह ठगी के झांसे में फंस गया है। तब तक उक्त राशि ठगा चुके थे। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
धमधा थाना पुलिस ने बताया कि शिक्षक नगर निवासी सुनीता दिल्लीवार (38 वर्ष) ने शिकायत की। वह मोबाइल पर ऑनलाइन सर्विस साइट पर नौकरी का विज्ञापन देखा। 2023 में वह नौकरी डाट कॉम में रिज्यूम डाली थी। उसे रवि कुमार नामक व्यक्ति ने फोन किया। 19 दिसम्बर को 2 हजार 800 रुपए कागजी कार्यवाही के लिए मांग किया। पे-टीएम से उसके मोबाइल पर 2 हजार 800 रुपए भेज दिया। 23 दिसम्बर 2023 को फिर उसने पैसे की मांग किया। इस तरह करीब दर्जनों बार में सुनीता ने 2 लाख 53 हजार 950 रुपए ट्रांसफर कर दी। जब वह 24 जनवरी 2024 को 60 हजार रुपए की मांग किया। तब उसे समझ आया कि वह ठगी की शिकार हो गई है। नौकरी भी नहीं मिली और घर की बचत रकम पार हो गई। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।