भिलाई . अगर आप भी खुद को आंत्रप्रेन्योर के तौर पर देखते हैं और एक बड़ा ब्रांड बनाने की तमन्ना है तो अब फंडिंग के लिए परेशान होने की कोई नहीं होगी। इसमें रूंगटा बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर (रूबी) आपकी मदद करेगा। भारत सरकार के स्टार्टअप इंडिया मिशन में रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज भी अहम भूमिका निभाएगा। युवाओं के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद करेगा।
इसके लिए स्टार्टअप इंडिया ने छत्तीसगढ़ में पहली बार रूंगटा कॉलेज टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर को दो करोड़ रुपए की सीड फंडिंग जारी कर दी है। ऐसे में यदि आपको पास भी बिजनेस का कोई अच्छा आइडिया है और फंड की कमी के कारण उसे आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं तो जल्दी ही रूंगटा इन्क्यूबेशन के लिए आवेदन कर दीजिए। आवेदन स्क्रूटनी के बाद रूंगटा इन्क्यूबेशन प्रत्येक स्टार्टअप आइडिया को 20 लाख रुपए तक की सीड फंडिंग जारी करेगा।
इन सेक्टर्स में पाएंगे फंडिंग
आवेदक को सोशल इम्पैक्ट, वेस्ट मैनेजमेंट वॉटर मैनेजमेंट, फाइनैंशियल इन्क्यूबेशन, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, बायोटेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, एनर्जी मोबेलिटी, डिफेंस, रेलवे, ऑइल, गैस और टैक्सटाइल के बिजनेस आइडिया को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन करने के लिए स्टार्टअप इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको सीड फंड स्कीम का विकल्प मिलेगा।
इसमें पंजीयन करने के बाद अपना स्टार्टअप आइडिया प्रजेंट करेंगे। पंजीयन पूरा होते ही आपका आवेदन रूंगटा इन्क्यूबेशन के पास पहुंच जाएगा। इसके बाद रूंगटा इन्क्यूबेशन सीड मैनेजमेंट कमेटी के एक्सपर्ट बिजनेस आइडिया को परखेंगे। आइडिया में इनोवेशन दिखाई देने पर फंडिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जानिए… कैसे मिलेगी फंडिंग
रूंगटा बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर के सीईओ जी. वेणुगोपाल ने बताया कि इंजीनियरिंग सहित तमाम पाठ्यक्रमों के नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को अगले कुछ वर्षों में आंत्रप्रेन्योर्स के तौर पर तैयार करने की योजना बनाई गई है। इन विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रदेश का कोई भी भावी आंत्रप्रेन्योर अपना आइडिया पिच कर फंडिंग के लिए आवेदन कर सकता है।
वर्तमान में 18 स्टार्टअप आइडिया पर काम चल रहा है, जिन्हें सीड फंडिंग भी दी गई है। यह प्रदेश का पहला संस्थान है, जिसको भारत सरकार ने दो करोड़ के फंड तक जारी करने की मंजूरी दी है। यह बिजनेस इन्क्यूबेशन कंपनी एक्ट में भी पंजीकृत है। इसके साथ ही यहां मार्केटिंग और मैनेजमेंट के अनुभवी एक्सपर्ट मौजूद हैं जो आपकी भरपूर मदद करेंगे। उस बिजनेस को बाजार तक पहुंचाने का माध्यम बनेंगे।
एक्सपर्ट बताएंगे मार्केट की बारीकियां
आंत्रप्रेन्योर्स और विद्यार्थियों को स्टार्टअप की बारीकियां समझाने के लिए रूबी ने विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों के एक्सपट्र्स से करार किया हुआ है। यह एक्सपर्ट मौजूदा मार्केट ट्रेंड से लेकर बजट मैनेजमेंट तक सबकुछ समझाएंगे। हाल ही में बैंगलुुरु की कंपनी ग्रीन स्टेप्स एफएमएस के एमडी वात्सल्य मूर्ति रूबी के कार्यक्रम में शामिल हुए और यंग आंत्रप्रेन्योर के साथ छात्रों को स्टार्टअप की जरूरी बातें समझाईं। उन्होंने प्रोडक्ट लॉन्च से लेकर उसकी मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल हो रहे हाईटेक टूल्स की जानकारी दी।