CG Prime News@अंबिकापुर.A young man murdered a woman at a petrol pump in Ambikapur छत्तीसगढ़ में एक सनकी प्रेमी ने पेट्रोल पंप में युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार को अंबिकापुर के चोपड़ापारा रिंग रोड के गुरूकृपा पेट्रोल पंप की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप पर बलरामपुर जिले के चांदो ग्राम मंगाजी निवासी विद्यावती टोप्पो उर्फ भारती (22) काम करती थी। गुरुवार को भुलसी निवासी योगेंद्र पैकरा (28) पंप पर पहुंचा और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक एयरगन भी जब्त किया गया है।
पुलिस कर रही पूछताछ
गांधी नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि आरोपी योगेंद्र पैकरा चांदो भुलसी गांव का रहने वाला है। युवती भी इसी इलाके की है। आरोपी नशे में था। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। युवती के घर वालों से पूछताछ के बाद पूरी बात साफ हो जाएगी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे अभी पूछताछ की जा रही है।
पंप में एक दिन पहले भी हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी योगेंद्र पैकरा बुधवार की दोपहर भी पेट्रोल पंप पर बाइक से पहुंचा था। यहां भी योगेंद्र ने मोबाइल पर बात न करने की बात कही, तो दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई। इस बीच योगेंद्र ने युवती का मोबाइल छीन लिया और चेक करने लगा। कुछ देर बाद काफी गुस्से में चला गया।
जानिए कैसे की हत्या
मृत युवती पेट्रोल पंप में काम करती थी। आरोपी ने घटना वाले दिन मोटरसाइकिल उसी नोजल स्टेशन पर लाकर रोकी, जिसे युवती ऑपरेट कर रही थी। इसके पहले की युवती कुछ समझ पाती कि योगेंद्र ने कमर से चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया। युवती चाकू का वार होते ही सड़क की तरफ भागी, लेकिन आरोपी योगेंद्र ने उसे दबोच लिया। इस बीच, उसे बचाने के लिए पंप का कर्मचारी संतोष सामने आया तो उस पर भी हमला कर दिया। चाकू के वार से संतोष का पंजा कट गया।
इसके बाद आरोपी ने युवती के सीने पर कई बार वार किया। युवती के चीखने की आवाज सुनकर घटना के दौरान पंप पर पहुंचे दुकानदार गुरुदेव सिंह व अरुण प्रताप सिंह ने हमलावर युवक का पीछा किया तो आरोपी ने उन पर एयरगन से फायर कर दिया। एक दुकानदार ने हिम्मत दिखाकर डंडे से उसके हाथ पर मारा, तो चाकू गिर गया। इसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कुछ लोग घायल युवती को मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।




