तालाब में 4 माह का मिला भ्रूण, नोच कर खा रहे थे कुत्ते

नोच-नोचकर खा रहे थे कुत्ते, पुलिस ने बरामद कर पीएम के लिए भेजा


CG Prime News@भिलाई. छावनी थाना अंर्तगत बैकुंठधाम तालाब में 4 माह का भ्रूण मिला। जिसे कुत्ते नोच कर खा रहे थे। आस पास के लोगों ने कुत्तों को भगाया। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए रवाना किया। पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर कौन है निर्दयी मां जो बच्चे को जन्म से पहले उसे मौत दे दिया।
छावनी पुलिस ने बताया कि सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग टीम को बैकुंठधाम तालाब के पास रवाना किया। करीब 4 महीने का भ्रूण तालाब किनारे पड़ा था। भ्रूण की संरचना बन गई थी। भ्रूण के संरचना में हाथ पैर और शरीर के कुछ हिस्से बन गए थे। कुत्ते उसे खींचकर नोचना शुरु कर दिया था। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। आस पास के लोगों से पूछताछ की जाएगी। कौन है जो भ्रूण को लाकर तालाब में फेक दिया। आस पास के अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स से पूछताछ की जाएगी। मितानिनों से संपर्क कर डिलेवरी महिला के बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी।