CG Prime news@भिलाई. महादेव ऐप की 30 लाख की वसूली के मामले में भिलाई तीन एकता नगर निवासी ओम प्रकाश साहु (42 वर्ष) की बरबर्ता पूर्वक हत्या कर दी गई।पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले अपरहण के पश्चात हत्या की गई। हत्यारोपी होने लाश को बांधकर स्कूटी सहित तालाब में फेंक दिया था पुलिस ने डेड बॉडी को रिकवर कर लिया है इस मामले में एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

bhilai-3 थाना टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि 31 मई शाम 7 बजे ओम प्रकाश साहू शराब पीने घर से निकाला। दोस्त आशिश तिवारी और सद्दाम से बात हुई। पत्नी से बोला कि उमदा और रिंगनी जा रहा हूं। वहां आशीष तिवारी, सद्दाम और रजनीश पांडेय मिले। आरोपियों ने उससे 30 लाख की मांग की।ओम ने मना किया। आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुरानी भिलाई पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को धर दबोचा है। इनमें से एक आरोपी पूर्व में भी महादेव एप के चक्कर में जेल जा चुका है। फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

