ड्राई डे में पकड़ाई अवैध शराब, घर में बंकर बनाकर छुपाया था तस्कर

– 15 साल साल बाद चढा पुलिस के हत्थे

CG Prime News@गौरव तिवारी/भिलाई. सुपेला थाना क्षेत्र में आईपीएस ने दबिश दी। शराब तस्कर के घर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया है। आरोपी घर में बंकर बनाकर शराब को छुपाया था। ताकि पुलिस को पता नहीं चले। पुलिस की पैनी नजर के आगे शराब तस्कर की चतुराई काम नहीं आई। पुलिस ने उसके घर से सीमेंट की बोरियों में भरी शराब की 60 बोरी जप्त किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही।

अवैध शराब के खिलाफ धमधा थाना क्षेत्र के बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई सुपेला थाना क्षेत्र में हुई है। भिलाई नगर सीएसपी व आईपीएस निखिल राखेचा को इसकी सूचना मिली। उन्होंने ने पहले उस शराब कोचिया के पीछे अपनी सिविल टीम लगाई। जब स्थिति क्लीयर हुई। तब उसे पकड़ने की नीति बनाई। टीम के साथ सुपेला मार्केट क्षेत्र में एक शराब तस्कर के घर पर दबिश दी। जहां पहले सीमेंट की पांच बोरी शराब पकड़ाई। आरोपी शराब तस्कर को पकड़कर थाना लाया गया। पुलिस अब इस मामले के जरिए बड़े शराब तस्कर की लिंक खोज रही है।

घर में बंकर बनाकर शराब छुपाया, करता था अवैध बिक्री

शराब तस्कर के घर में जब पुलिस की टीम खोजबीन शुरू की। उस दौरान एक सिपाही की नजर उस बंकर पर गई। पुलिस ने बंकर के ढक्कन को खुलवाया। शराब की बोरी देख पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अचंभित हो गए। पुलिस ने करीब सीमेंट की 60 बोरी अवैध शराब बरामद किया। शराब तस्कर को पकड़कर उससे पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि बड़े तस्कर को पकड़ने में पुलिस सफल हो सकती है।