CG Prime News@भिलाई. छावनी थाना अंतर्गत कैंप-2 बिहारी मोहल्ला में बीती रात एक युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। गुरुवार सुबह घर के पास की गली में रक्तरंजित लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मोहल्लेवालों की भीड़ बढ़ गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर छावनी पुलिस की टीम पहुंची। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि बिहारी मोहल्ला शारदापारा से एक लड़के का शव घर के नीचे पड़ा हुआ है। सिर से खून निकल रहा है, जिस पर थाना छावनी टीआई मोनिका पाण्डेय व पुलिस स्टाफ तत्काल घटनास्थल पहुंची। मृतक सतीश चैधरी (25 वर्ष) निवासी कैम्प 02 शारदापारा जो अपने मामा अमित चैधरी कैम्प 02 के साथ रात में मोहल्ले के उनके पारिवारिक पड़ोसी के यहां छट्ठी के कार्यक्रम में दोनों लोगों ने शराब पीए एवं शराब के नशे में अपने मामा के घर के उपर वाले कमरे में दोनों एक साथ सो गये। घर के नीचे के दरवाजा का ताला बंद था। सतीश एवं मामा जिस कमरे में सोये थे। उससे लगे हुए गैलरी के गली तरफ की रैलिंग नहीं लगी हुई है। सीएसपी ने बताया कि शंका व्यक्त की जा रही है कि मृतक सतीश चैधरी शराब के नशे में लघुशंका के लिए उठा होगा क्योंकि मृतक के पैंट की जीप खुला हुआ है। रैलिंग का अंदाज नहीं लगा पाया होगा और नीचे गिर गया। मृतक शरीर से अधिक वजनी है जिसके कारण सिर पर चोट आयी होगी। प्रकरण में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। घटना के सभी बिन्दुओं पर सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।
तीन भाइयों में मंझला था मृतक
मृतक सतीश चैधरी तीन भाइयों में मंझला था। वह किसी फेब्रिकेशन कंपनी में काम करता था। उसके पिता जवाहर चैधरी मकान बनाने का ठेका लेते हैं। पिता ने बताया कि सुबह उसे सतीश की लाश गली में पड़ी होने की जानकारी मिली। घटना कब, कैसे और क्यों हुई, इसकी जानकारी नहीं है। जवान बेटे की लाश देखने के बाद जवाहर चैधरी सहित उनके पूरे परिवार का रो – रोकर बुरा हाल है।

