जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक महिला नक्सली समेत तीन ढेंर

CG Prime News,@जगदलपुर. बस्तर के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में आज शनिवार के तड़के सुबह सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल को जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोमरा और ग्राम हल्लुर के जंगलों में नक्सलियों के डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, डीव्हीसी सुमित्रा, मटवाड़ा एलओएस रमेश समेत अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को तत्काल ही मौके पर के लिए रवाना किया गया था। मौके पर पहुंचने के बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी करना शुरू किया। इसी दौरान नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ गई। जिसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के बीच जवानों ने एक महिला नक्सली समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों की आड़ लेते हुए वहां से फरार हो गए। मुठभेड़ थमने का बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस सर्च ऑपरेशन में जवानों ने घटनास्थल से मारे गए तीनों नक्सलियों का शव बरामद किया है। इसके साथ ही जवानों ने मौके पर से नक्सलियों का एक 303 रायफल, एक 315 रायफल और मस्कट भी बरामद किया है। बताया गया है कि उस इलाके में सुरक्षाबल के जवान अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रहे है।