– उत्तर प्रदेश की तर्ज पर दुर्ग में पहली घटना
गौरव तिवारी/भिलाई@CG Prime News. छावनी गैंगवार के मामले में फरार आरोपी लोकेश पांडेय की रामनगर दुकान के सामने अवैध कब्जा पर पुलिस ने बुल्डोजर चला दिया. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर यह दुर्ग जिले में पहली कार्रवाई है. पुलिस ने गैंगवार के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपी लोकेश पांडेय व एक अन्य की पुलिस तलाश कर रही है.

छावनी थाना क्षेत्र में रविवार को बदमाशों ने रंजीत सिंह पर बेसबल्ला और धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पीछा करते हुए खौरागढ़ के जालबांधा से पांच आरोपियों को रात में ही दबोच लिया. वहीं इस मामले का मास्टर माइंड बीजेपी नेता लोकेश पांडेय और एक अन्य फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने आक्रामक रूख अपनाया है. ताकि पुलिस की दबाव में आकर समर्पण कर दें. वहीं अपराधियों पर पुलिस का खौफ बना रहे.
आरोपी लोकेश पांडेय की तीन दुकान को किया सील
छावनी सीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल बेसबल्ला, डंडा और खून से लथपथ कपड़ा को लोकेश की दुकान में छुपाया है. विवेचना के मद्देनजर लोकेश की तीनों दुकानों को सील किया गया है. म्रतक रंजीत सिंह की छावनी बिहारी मोहल्ला के आरोपी टिंपू, सोना, चिंकू, बिसेलाल, भूपेन्द्र, लोकेश पांडेय और पिंटू मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी. इन वारदात में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि आरोपी लोकेश पांडेय के दुकान में साक्षय मिले है. विवेचना के मद्देनजर उसकी तीन दुकानों को सील किया है. नगर निगम की टीम को बुलाकर अवैध कब्जा को ढहाया गया है.
