– मामले का पुलिस करेंगी खुलासा
गौरव तिवारी/भिलाई@CG Prime News. महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा कारोबार कर दुबई से लौटे सटोरियों को पुलिस ने पकड़ लिया। एक-डेढ़ माह पहले ही दुबई से आए और भिलाई में भी ऑनलाइन सट्टा कारोबार शुरु कर दिया। इधर दुर्ग पुलिस को सुराग मिला और अलग-अलग टीम गठित कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के तार दुबई से संचालित महादेव बुक से जुडे है। पुलिस जल्द ही इसका खुलासा करेंगी।

दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश पर एएसपी संजय ध्रुव ने आईपीएल सट्टा खेलाने वाली अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन साइट महादेव बुक से जुड़े सटोरियों को पकड़ने टीम गठित की। जिसमें साइबर सेल और दुर्ग, भिलाई, छावनी की सिविल टीम को शामिल किया गया। गोपनीय तरीके से सटोरियों के ठिकानों पर दबिश दी। आरोपी सौरभ शुक्ला, सागर सिंह, विकास सिंह उर्फ बाबू, सन्नी चौधरी, एन सुनिल, अमन खान, जयशंकर प्रसाद और अनिल सिंह उर्फ झुमरू को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस साइबर सेल में बैठा कर इंट्रोगेशन शुरु किया। तब यह खुलासा हुआ कि पकड़े गए इसमें से आरोपी महादेव बुक से जुड़े हुए है।
विदेश से तीन माह बाद वतन लौटा, पुलिस ने पकड़ लिया
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी सौरभ शुक्ला, सागर सिंह, बाबू व अन्य तीन माह तक दुबई रहने के बाद वतन लौटे है। वहां से ऑनलाइन सट्टा कारोबार करने का गुर सीखे और भिलाई में भी शुरु कर दिया। इधर नजर गड़ाए पुलिस टीम ने दबोच लिया।

