पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर पर ईडी का छापा, 13 सदस्यीय टीम कर रही है जांच

-टीम के हाथ लगे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

भिलाई@CG Prime News. पाटन थाना अंतर्गत ग्राम गातापार क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत जयंती साहू और उनके भाई विमल साहू के घर में सोमवार को अलसुबह प्रवर्तन निदाशय (ईडी) की टीम ने छापा मारा। उस समय परिवार के कुछ सदस्य विस्तर से उठे भी नहीं थे। टीम ने दरवाजा खोलवाया और जब घर के सदस्यों ने दरवाजे पर खड़ी ईडी की टीम को देखा तो भौचक रहे गए। इधर 13 सदस्यीय टीम सभी को अपने कब्जे में लिया। घर के दरवाजों को अंदर से बंद कर जांच शुरु कर दी। टीम ने घर के अलावा किसी बाहरी को न तो अंदर आने दिया और न ही बाहर जाने दिया। पाटन टीआई अपनी टीम के साथ बाहर उनका पहरा देते हुए नजर आए।

जानकारी के मुताबिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयंती साहू के भाई विमल साहू के ऊपर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनी के नाम से दस्तावेज तैयार करके करोड़ों रुपए का बैंक लोन लेकर गबन किया है। इसके साथ ही दोनों के यहां करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का पता चला है। इसकी सच्चाई जानने के लिए ईडी की टीम ने अचानक पहुंच गई। अधिकारियों ने पूरे घर की तलाशी लेकर दस्तावेजों को खंगसी। अधिकारी इनकी चल व अचल संपत्ति का पता लगा रही है। बताया जा रहा कि ये रेड पूरी तरह कांफिडेंशियल थी। इसकी पाटन पुलिस की भनक तक नहीं लगी। जब टीआई शिवानंद को पता चला तो मौके पर पहुंचे। उन्हें ईडी के साथ आए फोर्स दरवाजे पर मिली।

ईडी की टीम ने रिश्तेदारों के घरों में छापा मारा

सूत्रो के अनुसार ईडी के कुछ अन्य अधिकारियों ने इन दोनों के दल्लीराजहरा समेत अन्य जगहों पर रहे रिश्तेदारों के घरों में छापा मारा है। ईडी ने रायपुर के शराब कारोबारी सुभाष शर्मा के यहां भी रेड मारी थी। टीम को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अलग-अलग कंपनियां बनाकर बैंक से करोड़ों रुपए का लोन लेने पता चला था। ईडी ने जब सुभाष शर्मा को 10 दिनों के लिए रिमांड में लेकर पूछताछ की। तब उन्हें गातापार निवासी जयंती साहू और विमल साहू के बारे में पता चला। सुभाष शर्मा शराब कारोबारी होने के साथ इसके कई बड़े होटल व अन्य कारोबार भी हैं।