डेरी संचालक की हत्या: शाम को घर लौट रहा था, बदमाशों ने बाइक रोक हथियार से गले में किया वार मौत

भिलाई@CG Prime News. डेरी संचालक राकेश यादव के गले में धारदार हथियार से हमलाकर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। तड़पता देख लोग उसे अस्पताल पहुंचाए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस के मुताबिक वह शराब खरीदकर घर लौट रहा था। बदमाशों ने उसे सुंदर नगर तालाब कैंप-2 चर्च के पास रोक लिया। वह कुछ समझ पाता कि आरोपियों ने उसके गले में वार कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर एक आरोपी बिकेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार तीन आरोपियों की तलाश कर रही है।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

छावनी टीआई विशाल सोम ने बताया कि घटना मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे की है। श्याम नगर निवासी राकेश यादव (26 वर्ष) से आरोपी बीनू साहू के साथ कुछ महीनों पहले लड़ाई हुई थी। पुलिस ने राकेश के खिलाफ 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। चार माह पहले ही वह छूटकर आया था। आरोपी बीनू साहू को डर था की वह उसे फिर से मारेगा। इस कारण बदला लेने बीनू साहू ने आरोपी जीतेन्द्र साहू, जागेश्वर साहू और बिकेश साहू के साथ प्लान किया। वह बाइक सवार होकर घर आ रहा था, उसी बीच सुंदर नगर तालाब चर्च के पास राकेश की बाइक को रोक लिए। उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया और वहीं फेककर चले गए। राकेश को तड़पता देख आस-पास के लोग पहले उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वह रास्ते में ही दमतोड़ दिया था। मामले में मर्ग कायम कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पांच गायों से शुरू किया था डेरी का कारोबार

आरोपी बिकेश साहू

राकेश के पिता नहीं है। उस पर घर की पूरी जिम्मेदारी थी। मारपीट में वह जेल चला गया। जेल से रिहा होने के बाद घर पर काम शुरू किया। अपने छोटे भाई दीपक यादव के साथ मिलकर डेरी का कार्य शुरू किया। अभी पांच गाय रखा था। उन्हीं के सेवा में लगा रहते था। लेकिन इस बीच उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना से राकेश के घर में मातम पसर गया। शहर एएसपी संजय ध्रुव न् बताया कि
पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था। शाम को आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी है। मामले में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफेतैर कर लिया है। फरार तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।