बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ 16 लाख की साइबर ठगी, पुलिस को ठग की तलाश

भिलाई@CG Prime News. बीएसएन से सेवानिवृत्त हुए सूर्य नगर निवासी प्रभाकर राव दानेकर झांसे में आकर 16 लाख 15 हजार 72 रुपए साइबर ठगी के शिकार हो गए। ठग ने ग्रुप इनश्योरेंस में ३ लाख ७२ हजार रुपए मिलने की उन्हें लालच दिया। टैक्स के नाम पर प्रभाकर से उक्त राशि को किस्तों में लिया। जब इतनी रकम गवा चुके। तब उन्हें समझ आया कि वह साइबर ठगी के शिकार हो गए।

मोहन नगर टीआई बृजेश कुशवाहा ने बताया कि ठग ने सीजीआईएस ग्रुप कंपनी का डायरेक्टर बताकर प्रभाकर को विश्वास में मिला। 3 लाख 72 हजार रुपए की लालच में आकर प्रभाकर राव अपनी पूरी जिंदगी भर की जमा पूंजी गवा बैठे। मामले में प्रकरण दर्ज कर साइबर सेल को भेजा गया। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रभाकर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ठग के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a Reply