भिलाई. वीवीआईपी जिला दुर्ग के सुपेला नेहरु नगर राजश्री होटल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। होटल में रेड मारकर पुलिस ने दो लड़कियों सहित एक युवक दलाल को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक मोमिनपुरा का रहने वाला युवक, लखनऊ व कोलकाता से लड़कियों को भिलाई में लाकर जिस्मफरोशी का कारोबार करा रहा था। सुपेला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा ऐक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं होटेल संचालक स्टाफ़ की भूमिका का भी परीक्षण किया जा रहा है। सिटी एएसपी संजय ध्रुव की स्पेशल टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
ट्विनसिटी में धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का कारोबार फलफुल रहा था। कई बार पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन पकड़ाए नहीं। शनिवार की आधी रात को सुपेला नेहरु नगर राजश्री होटल में महिला थाना प्रभारी सी तिर्की, एएसआई जलालुद्दीन और सुपेला थाना स्टाफ ने सूचना पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। छापामारी के दौरान सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड मनीष राधेश्याम और लखनऊ व कोलकाता से आई दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है।
कमरा 106 में ग्राहकों के साथ मिली लड़कियां
टीआई दिलीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कार्रवाई का निर्देश दिए। राजश्री होटल नेहरू नगर में अन्य राज्य से जिस्मफरोशी के इरादे से लड़कियों को लाकर अवैध कार्य कराया जा रहा है। रेड कार्यवाही पर राजश्री होटल के कमरा 106 में दो लड़कियां लखऩऊ और कोलकता की मिली। उन्हें तीन ग्राहकों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। उनके साथ दलाल मनीष राधेश्याम सिंग पिता श्याम सिंग (26 वर्ष) निवासी मोमिनपुरा शीतला चौक को गिरफ्तार किया गया।