– कोरोना संकट में जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे बदमाश
भिलाई@ CG Prime News. कोरोना संकट काल में जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन ( Remdesivir Injection ) की कालाबाजारी करने से लोग पीछे नहीं हट रहे है। भिलाई में ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमार कार्रवाई में एक युवक पुलिस की गिरफ्त में तो आ गया, लेकिन दूसरा फरार मुख्य सरगना जावेद खान भागने में कामयाब हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत जुर्म दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से सलमान को जेल भेजा गया।
गुरुवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक बृजराज सिंह और ईश्वरी नारायण सिंह को रेमडेसिविर इंजेक्शन की तस्करी करने की सूचना मिली। उन्होंने छावनी पुलिस की मदद ली। ग्राहक बनकर कालाबाजारी करने वाले मुख्य आरोपी नया तालाब जामुल निवासी जावेद खान पिता अनवर खान (25 वर्ष) और सलमान अली पिता करामत अली (28 वर्ष) से बात की। 21 हजार 600 रुपए में 6 नग इंजेक्शन का सौदा हुआ। बसंत टॉकिज के पास जावेद ने मिलने बुलाया। टीम मौके पर पहुंच गई। जहां सलमान अली 6 इंजेक्शन और 6 ऑक्सीगेन मास्क लेकर मिला। टीम ने उसे मौके पर पकड़ लिया गया। दूर खड़ा जावेद खान टीम को देखकर भाग खड़ा हुआ।
निजी अस्पताल में कार्यरत एक महिला का नाम
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपी जावेद खान की राजनैतिक पकड़ अच्छी है। मामले से उसका नाम हटाने के लिए काफी दबाव बनाया गया। यह भी सूचना मिली है कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एक महिला भी संलिप्त है। आरोपी जावेद की गिरफ्तारी के बाद पर्दा उठेगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी का नाम आने के बाद विभाग भी सकते है। लेकिन औषधि विभाग का कहना है कि उनकी कार्रवाई से कोई बचेगा नहीं।
मुख्य सरगना आरोपी फरार
औषधि निरीक्षक बृजराज सिंह ने बताया कि मामले में प्रतिवेदन थाना को सौप दिया था। पुलिस ने आरोपी जावेद खान और सलमान अली के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले का मुख्य सरगना जावेद खान अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। जब जावेद पकडाएंगा तब इस मामले में जिनकी और भी संलिप्त होगी। उसका खुलासा होगा।
आवश्यक अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज
सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि आरोपी सलमान अली और जावेद के खिलाफ धारा 3,7 ईसीएक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। सलमान को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। वहीं मुख्य आरोपी जावेद की तलाश की जा रही है।

