वारदात: युवती को गर्भवती कर एमएसडब्ल्यू का छात्र शादी से किया इनकार, बलात्कार केस में गया सलाखों के पीछे

एमएसडब्ल्यू के छात्र ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर दो साल से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब वह गर्भवती हुई तो शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद घर से फरार हो गया। पुलिस उसे महासमुंद से गिरफ्तार कर लाई। अब आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

दुर्ग@CG Prime News. एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई के बीच कॉलेज में युवक और युवती की दोस्ती हुई। युवक बातचीत के दौरान युवती को अपने प्रेम जाल में फसा लिया। उसे बड़े- बड़े सपने दिखाकर शादी करने का झांसा दिया। करीब 2 साल से युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। तब आरोपी हितेश साहू ने शादी करने से इनकार कर दिया। परेशान युवती थाना का दरवाजा खटखटाई। पुलिस ने आरोपी हितेश को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि बलात्कार के मामले में फरार आरोपी ग्राम धनोरा सरोजनी नगर निवासी हितेश साहू (27 वर्ष) को महासमुंद से गिरफ्तार किया। आरोपी एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई के दौरान युवती से दोस्ती किया। उसने शादी का प्रलोभन देकर दोस्ती को शर्मसार करते हुए उसके साथ बलात्कार किया। जब उसके पेट में 2 माह का गर्भ ठहर गया। उससे शादी से इनकार कर दिया। पीडि़ता ने शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2)(ढ) के तहत जुर्म दर्ज किया।

पुलिस में शिकायत की जानकारी मिली हो गया फरार
पुलिस ने बताया कि 9 मई 2021 को 27 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत की। वह एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई कर रही थी। आरोपी हितेश भी उसी के साथ पढ़ता था। इस वजह से जान पहचान हुई। दोनों की दोस्ती हो गई। हितेश ने उसके साथ बातचीत करते हुए अपने झांसे में ले लिया। 20 अप्रेल 2019 शाम 4 बजे उसके साथ बलात्कार किया। शादी की झुठा आश्वासन देकर हितेश फिर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा।

गर्भपात कराने युवती पर बनाया दबाव

पुलिस ने बताया कि आरोपी हितेश के जब पचा चला कि युवती के पेट में 2 माह का बच्चा ठहर गया। तब हितेश उसका गर्भपात कराने दबाव बनाने लगा। लेकिन युवती ने मना करते हुए उससे शादी करने जोर देने लगी। हितेश शादी से इनकार कर दिया। युवती परेशान होकर चौकी पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट की। इसकी भनक लगते ही आरोपी घर से फरार हो गया।

महासमुंद पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़वाया

पुलिस ने बताया कि आरोपी हितेश साहू के पिता सदानंद साहू बालोद में आदिम जाति कल्याण विभाग में बाबू है। युवती के पिता की मौत हो चुकी है। आरोपी युवती के मजबूरी का फायदा उठ कर पहले तो उसका सहारा बनने का दिलाशा दिया। फिर शादी का प्रलोभन देकर उसके आबरु से खेलते रहा। जब गर्भ से हो गई तो उसे छोड़कर फरार हो गया। युवती ने हितेश को खोज निकाली। पुलिस को बताया कि हितेश महासमुंद में है। पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने महासमुंद कोतवाली पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर दुर्ग लाई।

Leave a Reply