पुलिस का देसी जुगाड़, पुराने कुकर से बनाया भाप मशीन, कोरोना संक्रमण से बचने रोज लेते हैं भाप

– छावनी पुलिस ने जुगाड़ खराब प्रेशर कुकर और पाइप को जोड़कर घर की रसोई की मदद से भाप लेने का स्ट्रक्चर तैयार किया

भिलाई. कोविड-19 संक्रमण से जंग के लिए छावनी पुलिस (Bhilai Police) ने जुगाड़ से एक अनोखा भाप मशीन तैयार की है। खराब प्रेशर कुकर और पाइप को जोड़कर घर की रसोई की मदद से भाप लेने का स्ट्रक्चर तैयार कर लिया। पूरा स्टाफ दो टाइम उसी से भाप ले रहा है। अलीगढ़ पुलिस का एक वीडियो देखकर यह तरीका इजाद किया है। थाने में ही एक चूल्हे के उपर प्रेशर कुकर में विक्स कैप्सूल का लिक्विड डालकर अलग-अलग पाइप के माध्यम से भाप ले रहे है। अब इससे यह लाभ होगा कि कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है।

कोरोना संक्रमण से बचाने में करेगा मदद
छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि यह देसी जुगाड़ है। अलीगढ़ पुलिस का एक वीडियो मोबाइल में किसी ने भेजा था। उसे देखकर एक तरीका इजाद किया। लॉकडाउन में सामान नहीं मिल रहा था। हवलदार रामनारायण यदु ने एल्डरमेन संजय गोयल की मदद से पाइप और रेगुलेटर का जुगाड़ किया। गैस चूल्हा पर 10 लीटर के कुकर रखा। जहां से सीटी निकलती है, उसी स्थन पर पाइप लगा दी। एक पाइप के जरिए भाप निकासी के दो रास्ते बनाए। अब बारी-बारी से पुलिसकर्मी कुकर से भाप ले रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि यह कुकर मशीन उन्हे कोरोना से बचाने में मदद करेगी।

कुकर में अदरक, लहसुन और तुलसी पत्ता डालकर लेंगे भाप
टीआई ने बताया कि यह देशी जुगाड़ बनाया है उसमें एक प्रेशर कुकर में अदरक, लहसुन, टीट्री ऑयल, तुलसी पत्ता, काला नमक, हल्दी और नीबू व संतरे का छिलका डालते हैं या फिर विक्स का लिक्विड। कुकर पानी से भर देते है। जिसे चूल्हे पर रखकर इससे निकलने वाली भाप को प्लास्टिक के पाइप के जरिए लिया जा रहा है।

मोहनमगर टीआई को भाया यह अनोखा तरीका, थाना में लगवा दी भाप की मशीन

मोहन नगर टीआई ब्रजेश कुलाबा को पुलिस का देसी तरीका अच्छा लगा। उन्होंने भी कोरोना संक्रमण के भयावकता को देखते हुए थाना में तत्काल व्यवस्था की। प्रेशर कुकर और गैस चुल्हा की मदद से भाप लेने का अनोखा तरीका इजाद कर थाना में लगता दिया। इस वैश्वीक महामारी में ड्यूटी कर फिल्ड से आने के बाद पुलिस जवान भाप ले रहे है।

दिन में दो बार ले सकते है भाप, पुलिस की अच्छी पहल

शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज एचओडी, मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. राहुल गुलाटी ने बताया कि पुलिस वालों के लिए बहुत अच्छा और कारगर तरीका है। क्योंकि कोरोना संकट में कानून व्यवस्था के साथ पीड़ितों की मदद की दोहरी जिम्मेदारी है। उनकी दिनचर्या अनियमित रहता है। पुलिस का देशी जुगाड़ बहुत ही कारगर साबित होगा। इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। इससे शंक्रमण का खतरा कम हो जाएगा। पुलिस थाना में ही दो बार भाप ले सकते है।

Leave a Reply