CG Prime News @भिलाई. बीएसपी के अफसरों का संगठन बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव 3 अप्रैल को होगा। इससे पहले 31 मार्च को ओए-बीएसपी की वार्षिक आमसभा होगी। ऑफिसर्स एसोसिएशन, बीएसपी की कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
स्टील एक्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) की ओर से 31 दिसम्बर 2020 को जारी दिशानिर्देश के तहत सेफी की सभी सदस्य इकाइयों को अप्रैल 2021 तक चुनाव करा लेने कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया था। सभी इकाइयों का चुनाव अप्रैल 2020 तक होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण चुनाव नहीं हो पाया था। सेफी का पिछला चुनाव अक्टूबर 2018 में हुआ था एवं 2020 में इकाईयों में चुनाव नहीं होने कारण।
2021-23 के लिए बनेगी नई कार्यकारिणी
कोरोना के कारण सेफी का कार्यकाल 2020-2022 को संशोधित कर 2021-2023 किया गया। तदानुसार ओए-बीएसपी का कार्यकाल भी 2021-2023 के लिए सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। कार्यकारिणी द्वारा 31 मार्च 2021 को वार्षिक आमसभा कराने का निर्णय लिया गया है।