Big Breaking : बीजापुर में नक्सलियों ने की ASI की हत्या, आईजी ने की पुष्टि, शव बरामद

बीजापुर.CG Prime News @ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में नक्सलियों ने एएसआई की बेरहमी से हत्या कर वारदात को अंजाम दिया है। सोमवार को जवान की लाश कुटरू और बीजापुर मार्ग केतुलनार के नजदीक सड़क पर लावारिस हालत में मिली। आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि गायब एएसआई का शव बरामद हुआ है, जहां उसकी बाइक मिली थी, उससे करीब डेढ़-2 किलोमीटर दूर उसका शव मिला है। एएसआई की टंगिया से मारकर हत्या की गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम और गॉड ऑफ ऑनर के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

घर जाने निकला था एएसआई
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर छुट्टी लेकर एएसआई नागैय्या कोरसा अपने घर के लिए निकले थे। जिसके बाद बीच रास्ते से अचानक गायब हो गए। एएसआई कुटरू थाने में पदस्थ था। परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो मंगापेटा के पास लावारिस हालत में उनकी बाईक मिली थी। तभी से ये शक गहरा गया था कि कहीं नक्सलियों ने तो उनका अपहरण किया है। आशंका है कि नक्सलियों ने पहले एएसआई का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी। अपहृत एएसआई की हत्या कर कुटरू-बीजापुर मार्ग पर केतुलनार के नज़दीक सड़क पर शव को फेका गया है।

Leave a Reply