जगदलपुर.CGPrimeNews. बस्तर में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को संभाग में 85 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि जगदलपुर शहर में एक ही दिन में 38 पाॅजिटिव मरीज सामने आए। वहीं शहर के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की शुक्रवार रात को कोरोना से मौत हो गई। शनिवार दोपहर को शहर के मुक्तिधाम में कांग्रेसी नेता के शव का अंतिम संस्कार किया गया। उसके बेटे ने पीपीई कीट पहनकर मुखाग्नि दी।
गौरतलब है पिछले तीन दिन में मेडिकल काॅलेज के कोविड-19 वार्ड में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें कांकेर जिले के चारामा निवासी एक 25 युवती, शहर के कुम्हारपारा में 45 वर्षीय महिला और एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के विरष्ठ नेता को पहले से ही शुगर व बीपी की पेरशानी थी। उन्हें 25 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया। डाॅक्टरों ने बताया कि उनके फेफड़ों में सूजन भी हो गया था। इस दौरान उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट भी पाॅजिटिव मिली। वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शनिवार दोपहर शहर के मुक्तिधाम में जिला प्रशासन की माॅनिटरिंग में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के साथ पीपीई किट पहन कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने शव को मुक्तिधाम तक पहंुचाया। यहां पर उनके बेटे ने पीपीई किट पहनकर शव को मुखाग्नि दी।