अग्निशमन की टीम ने समय रहते बुझाई आग
दुर्ग, 24 अक्टूबर 2025। इंदिरा मार्केट दुर्ग स्थित नवमीत ड्राई फ्रूट्स की दुकान में शुक्रवार रात लगभग 11:20 बजे अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों ने तत्काल अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग को सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत कार्य प्रारंभ किया। (Durg Breaking: Fire breaks out at Navmeet Dry Fruits shop in Indira Market)
अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर बड़ी बहादुरी से दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और एक फायर गाड़ी के पानी से आग पर नियंत्रण पाया। टीम ने सतर्कता से आग को आसपास की अन्य दुकानों तक फैलने से रोक लिया। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आग लगने का कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रूप से आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
अग्निशमन टीम का सराहनीय कार्य
इस अभियान का नेतृत्व दलप्रभारी महेंद्र चंदेल ने किया। फायर कर्मी मुख्तार अली, धर्मेन्द्र साहू और राजेश साहू ने मिलकर मौके पर बड़ी सजगता और साहस के साथ आग पर काबू पाया।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में टीम ने कम समय में आग को नियंत्रित कर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
फायर विभाग की अपील
अग्निशमन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि बाजार क्षेत्र में विद्युत उपकरणों को बंद रखें और सुरक्षा के मानकों का पालन करें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
📞 अग्निशमन कार्यालय दुर्ग हेल्पलाइन:
0788-2320120, 2320121, 2322571, 112




