कुम्हारी में कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर पिता की हत्या की, PM रिपोर्ट देखकर घर पहुंची पुलिस

cg prime news

CG Prime News@भिलाईSon kills father in Kumhari, accused arrested दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए पुलिस और घर वालों को दूसरी कहानी बता दी। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया तो बेटे की करतूत सामने आ गई। PM रिपोर्ट में मृतक की मौत सिर पर गहरी चोट लगने से होना, सामने आया है। पुलिस ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

अस्पताल लेकर पहुंचा था आरोपी बेटा

पुलिस ने बताया कि 5 अक्टूबर को शासकीय अस्पताल कुम्हारी के द्वारा मृतक होरीलाल साहू की मृत्यु का अस्पताली मेमो थाने लाया गया। जिस पर मर्ग क़ायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतक होरीलाल साहू के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर में आई चोटों के कारण मृतक की मृत्यु होना बताया गया।

बेटे ने की थी पिता से मारपीट

मर्ग जांच में गवाहों के कथन से मृतक होरीलाल साहू के साथ दिनांक 4 अक्टूबर को मृतक के पुत्र गजेन्द्र साहू के द्वारा मारपीट करना बताया। मारपीट करने से आई चोटों के कारण होरीलाल साहू का मृत्यु होना पाया गया। जिस पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।