धमधा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा: नदी में डूबने से युवक की मौत
1 min read

धमधा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा: नदी में डूबने से युवक की मौत

अहिवारा से धमधा की ओर घुमने गए थे, ब्रिज के पास सिगरेट पीने उतरे थे

दुर्ग। धमधा थाना अंतर्गत रविवार शाम 6.45 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। अहिवारा निवासी दविंदर सिंह रंधावा पिता नाचहटर सिंह (27 वर्ष) की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दविंदर सिंह अपने चार दोस्तों के साथ कार में सवार हो कर घर से घूमने निकले थे। सूचना पर  SDRF टीम ने शव को निकालकर पुलिस को सौपा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वे लोग सिगरेट पीने के बहाने शिवनाथ नदी किनारे पहुंचे। नदी किनारे उतरते समय दविंदर का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। घटना के बाद दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन गहरे पानी की वजह से दविंदर बाहर नहीं निकल सका। सूचना मिलने पर धमधा पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पूरी रात परिवार परेशान रह। दूसरे दिन धमधा पुलिस ने कंट्रोल रूम दुर्ग को सूचना दी।

डीप ड्राइविंग और सर्च ऑपरेशन चलाया

जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार एसडीआरएफ (SDRF) दुर्ग संभाग की टीम सुबह 10.15 बजे घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने गहरे पानी में डीप ड्राइविंग और वृहद सर्च ऑपरेशन चलाया। लगभग आधे घंटे में SDRF जवानों ने कड़ी मशक्कत की। तब जाकर नंदिनी अहिवारा वार्ड-11 गुरुद्वारा के पीछे निवासी मृतक दविंदर सिंह रंधावा की लाश मिला। जिसे बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

बिना सुरक्षा के मस्ती करने या नहाने से बचें

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना से अहिवारा क्षेत्र और परिजनों में शोक की लहर है। पुलिस और SDRF की अपील है कि लोग नदी किनारे बिना सुरक्षा के मस्ती करने या नहाने से बचें। ऐसे हादसों से बचने के लिए सावधानी बेहद ज़रूरी है।

SEO कीवर्ड्स: धमधा नदी हादसा, SDRF दुर्ग, अहिवारा युवक डूबा, दविंदर सिंह रंधावा, शिवनाथ नदी डूबने की घटना, दुर्ग न्यूज़, धमधा थाना समाचार, छत्तीसगढ़ हादसा