भिलाई महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस का उत्साहपूर्ण आयोजन

भिलाई महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस का उत्साहपूर्ण आयोजन

भिलाई, 14 सितम्बर। इनमें डॉ. रूपम अजीत यादव (गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष), डॉ. राजश्री चंद्राकर (गृह विज्ञान), डॉ. भावना पांडे (बायोटेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष), डॉ. सरिता नितिन जोशी (प्रभारी कला संकाय), डॉ. भारती वर्मा (वाणिज्य विभागाध्यक्ष), डॉ. राजश्री शर्मा, डॉ. एम. माधुरी देवी, डॉ. निधि मोनिका शर्मा और डॉ. सुकन्या घोष (अंग्रेजी प्रतिभा छाया क्लॉडियस ने माँ सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ किया।

(Hindi Day was celebrated with enthusiasm in Bhilai Mahila Mahavidyalaya)

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाषा केवल विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह समाज को जोड़ने वाला सेतु भी है। हिंदी उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोती है। उनका मानना था कि हिंदी के विकास में ही समाज और राष्ट्र की प्रगति निहित है।

हिंदी विभाग का संदेश

हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य भाषा के प्रचार-प्रसार और संवाद को बढ़ावा देना है। हमें अपनी मातृभाषा हिंदी को इतना मजबूत बनाना होगा कि इसके उत्थान के लिए किसी विशेष दिवस की आवश्यकता ही न रहे। उन्होंने छात्राओं और शिक्षकों से हिंदी के प्रसार के लिए व्यक्तिगत प्रयास करने का आह्वान किया।

छात्राओं की रचनात्मक प्रस्तुति

इस अवसर पर छात्राओं ने काव्य पाठ, भाषण प्रतियोगिता और श्रुतलेखन जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बीएससी संकाय से चांदनी खरसन और यामिनी गोंड, बीए संकाय से राजेश्वरी, डिंपल गुप्ता, आभा केसरिया, शिवानी बिस्वाल, अनुष्का सिंह, भूमि राजपूत और तरुणी, वहीं स्नातकोत्तर वर्ग से भूमिका साहू सहित अनेक छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्राध्यापकों की सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के प्राध्यापक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें डॉ. रूपम अजीत यादव (गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष), डॉ. राजश्री चंद्राकर (गृह विज्ञान), डॉ. भावना पांडे (बायोटेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष), डॉ. सरिता नितिन जोशी (प्रभारी कला संकाय), डॉ. भारती वर्मा (वाणिज्य विभागाध्यक्ष), डॉ. राजश्री शर्मा, डॉ. एम. माधुरी देवी, डॉ. निधि मोनिका शर्मा और डॉ. सुकन्या घोष (अंग्रेजी विभागाध्यक्ष) शामिल थीं।

साहित्यिक गतिविधियों का संचालन बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मैत्रयी मेश्राम ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ. सरिता मिश्र ने किया। कार्यक्रम ने छात्राओं में हिंदी भाषा के प्रति उत्साह और आत्मीयता को और प्रगाढ़ किया।

कीवर्ड टैग्स:
हिंदी दिवस 2025, भिलाई महिला महाविद्यालय, Hindi Diwas Bhilai, Hindi Diwas Celebration, भिलाई कॉलेज न्यूज़, Hindi Department Bhilai, Hindi Students Talent, हिंदी दिवस प्रतियोगिता, Education News Chhattisgarh, Hindi Diwas Programme