दुर्ग में सूर्य रथ की शुरुआत, घर-घर पहुंचेगा PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का संदेश

2027 तक देशभर में एक करोड़ रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का संकल्प

दुर्ग, 09 सितंबर 2025। दुर्ग जिले में आज ‘‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए ‘सूर्य रथ’ का शुभारंभ किया गया। शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने विद्युत नगर दुर्ग स्थित अपने निवास से इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के विभिन्न इलाकों में घूमकर लोगों को योजना के लाभों की जानकारी देगा और सौर ऊर्जा को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। (Resolve to install one crore rooftop solar plants across the country by 2027)

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह पहल न केवल उपभोक्ताओं को बिजली बिल से राहत दिलाएगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2027 तक देशभर में एक करोड़ रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का संकल्प लिया है और छत्तीसगढ़ में छह लाख घरों में सोलर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

योजना का लाभ

राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए उदार सब्सिडी की घोषणा की है। तीन किलोवाट तक सोलर प्लांट लगाने पर एक लाख आठ हजार रुपए तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना पर लगभग 1800 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इससे उपभोक्ता न केवल अपने घर की बिजली जरूरत पूरी कर सकेंगे, बल्कि नेट मीटरिंग के जरिए अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी कमा पाएंगे।

सूर्य रथ का दौरा कार्यक्रम

सूर्य रथ प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विभिन्न जोनों में प्रचार-प्रसार करेगा।

  • 09 सितंबर 2025 : बोरसी जोन के विद्युत नगर से यात्रा की शुरुआत।
  • 10 सितंबर : जवाहर नगर जोन के एसएएफ सबस्टेशन, सिंधिया नगर, जयंती नगर, मुखर्जी नगर, आर्य नगर और हरनाबांधा सहित आसपास के क्षेत्र।
  • 11 सितंबर : बघेरा जोन के महेश कॉलोनी, ऋषभ ग्रीन सिटी, अमर हाइट्स, बघेरा बस्ती, रामनगर, चंडी मंदिर रोड और दुर्ग शहर के प्रमुख स्थान जैसे गंजपारा, शनीचरी बाजार, इंदिरा मार्केट, स्टेशन रोड, रायपुर नाका आदि।
  • 12 सितंबर : सुपेला जोन – रामनगर, पीडी परिसर, घड़ी चौक, आकाष गंगा सुपेला एवं गदा चौक। वैशाली नगर जोन – अवंती बाई चौक, ढांचा भवन, गोल मार्केट, शांति नगर, सुंदर नगर आदि।
  • 13 सितंबर : नेहरू नगर एवं कोहका जोन के रॉयल ग्रीन, स्मृति नगर, राधिका नगर, कृष्णा नगर और अवंती बाई चौक।
  • 14 सितंबर : रिसाली जोन – जोरातराई, स्टेशन मरोदा, तालपुरी, हुडको और अन्य क्षेत्र।
  • 15 सितंबर : पावर हाउस एवं छावनी जोन – बी.एम. शाह रोड, श्रीराम चौक, छावनी चौक, सूर्यकुंड तालाब, क्रिकेट स्टेडियम आदि।
  • 16 सितंबर : भिलाई चरोदा जोन – डबरा पारा, उम्दा रोड, पदुम नगर, सिरसा गेट, सोमनी, गनियारी और उरला।

विशेष उपलब्धि

सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री संजय खण्डेलवाल ने बताया कि 08 सितंबर को रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित सौर ऊर्जा जागरूकता अभियान समारोह में दुर्ग जिले के 89, बालोद के 10 और बेमेतरा जिले के 11 उपभोक्ताओं को स्टेट सब्सिडी राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की गई।

निष्कर्ष

यह अभियान उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक कर उन्हें ऊर्जा उपभोक्ता से ऊर्जा दाता बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे जहां बिजली बिलों में कमी आएगी, वहीं देश हरित ऊर्जा की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा।