CG Prime News @रायपुर. Chhattisgarh Liquor Scam News छत्तीसगढ़ शराब घोटाला के आरोप में जेल में बंद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। जमानत की राह देख रहे चैतन्य को निराश करते हुए शनिवार को ED कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दरअसल, ED की 5 दिन की डिमांड पूरी होने के बाद ED ने चैतन्य को शनिवार को कोर्ट में पेश किया था। जहां दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने चैतन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार चैतन्य
चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने आरोपी बनाया है। इससे पहले 18 अगस्त को ED ने 5 दिन की रिमांड ली थी। इस दौरान चैतन्य बघेल से पूछताछ के बाद शनिवार को फिर से कोर्ट में किया गया। शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही 18 जुलाई को ED ने गिरफ्तार किया था।
ED का दावा है कि चैतन्य ने घोटाले का पैसा पाने के लिए दूसरे लोगों और फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल किया था। ताकि कोई भी जांच एजेंसी उसे ट्रैक ना कर सके। ED में अपनी जांच में पाया की तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार में सिंडिकेट बनाकर शराब घोटाले को अंजाम दिया गया था।



