अहिवारा विधायक के फोन पर बिगड़े बोल, युवक को दी अश्लील गालियां, बिजली गुल होने की शिकायत पर भड़के

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक के फोन पर बोल बिगड़ गए। आधी रात विधायक जी ने फोन पर युवक को जमकर लताड़ते हुए अश्लील गालियां दे दी। जिसके बाद इस पूरे मामले का ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया। दरअसल पूरा मामला दुर्ग जिले के अहिवारा के भाजपा विधायक (BJP MLA Doman lal korsewada) डोमन लाल कोर्सेवाड़ा से जुड़ा हुआ है। लगातार बारिश के बीच पिछले दो दिनों से रात में बिजली गुल की शिकायत लेकर एक युवक ने उन्हें फोन किया था। जिसके बाद विधायक जी का गुस्सा फूट पड़ा।

दी अश्लील गालियां

अहिवारा विधायक को एक युवक ने रात 12.30 बजे बिजली गुल की शिकायत लेकर फोन किया। वायरल ऑडियो में युवक कह रहा है कि गुरू जी, दो दिनों से रात में बिजली गुल हो रहा है, हम लोग सो नहीं पाए हैं। जिसके जवाब में विधायक ने बोला कि उनके यहां पर भी बिजली गुल है। फिर युवक ने कहा कि आपके यहां तो इनवर्टर लगा होगा। जिस पर विधायक ने कहा कि नहीं लगा है। वो बिना इनवर्टर के सो रहे हैं।

युवक ने फिर कहा कि आप कुछ कीजिए। जिस पर विधायक जी भड़क गए। बोले की इतनी रात को फोन कौन करता है। अभी मैं किस अधिकारी को फोन लगाऊं। कौन आधी रात को फोन उठाएगा। जिस पर युवक ने कहा कि वोट मांगने के लिए तो आप आधी रात तक घर-घर जाते थे। ये सुनते ही विधायक जी अपना आपा खो बैठे। उन्होंने वोट को लेकर अश्लील गालियां युवक को देना शुरू कर दिया। एक के बाद एक अश्लील गालियों की बौछार कर दी।

ऑडियो वायरल, लोग बोले सत्ता का नशा चढ़ा है…

भाजपा विधायक का ऑडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कोई कह रहा कि विधायक जी पर सत्ता का नशा चढ़ गया है। तो कोई कह रहा घमंडी आदमी। तो किसी ने लिखा अगर यही गाली, जो फोन लगाया है वो देता तो अभी तक उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज हो गया होता। एक यूजर ने लिखा है विधायक गाली ऐसे भर-भर कर दे रहा है, जैसे कोई गुंडा मवाली से बात कर रहे हैं। इस तरह के हजारों कॉमेंट विधायक जी की गालियां सुनकर लोग सोशल मीडिया में लिख रहे हैं। फिलहाल इस मामले में भाजपा विधायक की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।