मातम में बदलीं रक्षाबंधन की खुशियां, भाई को राखी बांधने जा रही महिला के पति की सड़क हादसे में मौत

सूरजपुर। रक्षाबंधन के दिन एक महिला अपने भाई को राखी बांधने अपने पति व पुत्र के साथ मायके जा रही थी। इसी बीच रास्ते में दतिमा-बिश्रामपुर मार्ग पर उनकी बाइक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत (Road accident) हो गई, जबकि वह व उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गई हैं। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर कोल वाहनों पर स्कूल व बाजार के समय प्रतिबंध लगाने की मांग की। प्रशासन की ओर से उन्हें इस संबंध में उचित आश्वासन दिया गया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।

9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सूरजपुर जिले के दतिमा-बिश्रामपुर मार्ग स्थित एचपी पेट्रोल पंप के समीप ट्रेलर क्रमांक सीजी 29 ए-4020 की टक्कर से बाइक सवार ग्राम सपकरा निवासी अनिरुद्ध देवांगन पिता अशोक देवांगन 25 वर्ष की मौत हो गई।

वह अपनी पत्नी व मासूम पुत्र को लेकर बाइक क्रमांक सीजी 15 सीडब्ल्यू 1807 से ससुराल ग्राम करसू-कसकेला रक्षाबंधन मनाने जा रहा था। हादसे में पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर कोल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

सूचना मिलते ही सूरजपुर एसडीएम शिवानी जायसवाल, तहसीलदार समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी। उन्होंने प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि मृतक के परिजन को प्रदान की।

Road accident: हादसे के बाद ड्राइवर फरार

हादसे के बाद ट्रेलर मौके पर ही छोडक़र उसका ड्राइवर फरार हो गया। इधर पुलिस द्वारा घायल महिला व उसके पुत्र को जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती कराया गया।

जबकि युवक का शव पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया गया। वहीं लोगों द्वारा किए गए चक्काजाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।