Breaking: महासमुंद में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत, दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसी

cg prime news

CG Prime News@महासमुंद. Husband and wife died due to lightning in Mahasamund छत्तीसगढ़ में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं दो महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के मुढ़ीपार गांव का है।

खेत में काम करने गए थे

मिली जानकारी के अनुसार पिथौरा थाना क्षेत्र के मुढ़ीपार गांव में ग्रामीण खेत में काम करने के लिए गए हुए थे। इस दौरान खेत में आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। 2 अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।

दुर्ग और सरगुजा संभाग में भी जमकर हुई बारिश

CG Weather Report:  दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 507.9 मि.मी., कबीरधाम में 473.4 मि.मी., राजनांदगांव में 553.3 मि.मी., बालोद में 592.2 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 791.1 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 453.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले में 478.7 मि.मी., सूरजपुर में 818.6 मि.मी., जशपुर में 719.1 मि.मी., कोरिया में 739.3 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 721.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।

रायपुर और बिलासपुर संभाग में हुई इतनी बारिश

CG Weather Report:  रायपुर संभाग में रायपुर जिले मे 582.3 मि.मी., बलौदाबाजार में 557.5 मि.मी., गरियाबंद में 499.8 मि.मी., महासमुंद में 538.2 मि.मी. और धमतरी में 505.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 675.8 मि.मी., मुंगेली में 680.4 मि.मी., रायगढ़ मंे 799.5 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 867.3 मि.मी., कोरबा में 710.3 मि.मी., गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 633.5 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 597.3 मि.मी., सक्ती में 729.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।

बस्तर संभाग का ऐसा रहा हाल

CG Weather Report:  बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 732.6 मि.मी., कोंडागांव में 483.8 मि.मी., नारायणपुर में 602.0 मि.मी., बीजापुर में 805.2 मि.मी., सुकमा में 501.5 मि.मी., कांकेर में 644.6 मि.मी., दंतेवाड़ा में 665.2 मि.मी. और औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।