CG Prime News@कवर्धा. 5 tourists drowned in Ranidhara waterfall of Kawardha छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। जिसके चलते तेज बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। कवर्धा जिले में बारिश के बाद उफान पर चल रहे रानीदहरा जलप्रपात में देखने आए 5 पर्यटक बह गए। जिसमें से एक की मौत हो गई। वहीं पर्यटक अभी भी लापता है। पर्यटकों के बहने की सूचना के बाद पहुंची रेस्क्यू टीम ने तीन पर्यटकों को बचा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है।
मुंगेली का रहने वाला है मृतक
मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में बहने वाले मृतक की पहचान मुंगेली के दाऊपारा के नरेंद्र सिंह पाल (45) के रूप में की गई है। वहीं मुंगेली के ही सृजल पाठक अभी लापता है। यह पूरा हादसा रानीदहरा जलप्रपात पर बने पुलिया पार करते वक्त हुआ है।
प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में रविवार को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस तरह राजनांदगांव, महासमुंद, गरियाबंद, कोंडागांव, कांकेर समेत 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।
कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात
प्रदेश के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। इन हिस्सों के कई स्थानों पर शनिवार दोपहर बाद मौसम बदला, और इसके बाद से ही अच्छी बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर का में यही हाल रहा। रविवार सुबह से कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। रविवार को हुई भारी बारिश से दल्ली राजहरा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नाले के तेज बहाव में एक गाय बह गई।
बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत
रायपुर में शनिवार को बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। तीनों युवक छत पर गेम खेलने बैठे थे। इसी दौरान अचानक बिजली गिरी। घायलों का इलाज जारी है। घटना खम्हारडीह के भावना नगर की है।

