कृषि विभाग ने किया उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण, दुर्ग में 9 प्रतिष्ठानों में मिली खामियां, जारी किया नोटिस

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में कृषि विभाग (Agriculture department ) ने उर्वरक और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निजी और सहकारी प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। उर्वरकों की सतत् आपूर्ति के लिए जिले के उर्वरक निरीक्षकों द्वारा विकासखण्ड दुर्ग के 8, पाटन के चार और धमधा के 8 विक्रय प्रतिष्ठानों की औचक जांच की गई। जहां कई तरह की खामियां देखने को मिली। जांच अधिकारियों ने 9 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। टीम ने कुल 20 दुकानों का निरीक्षण किया।

cg prime news
कृषि विभाग ने किया उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण, दुर्ग में 9 प्रतिष्ठानों में मिली खामियां, जारी किया नोटिस

9 प्रतिष्ठानों को जारी किया नोटिस

निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के अनुज्ञप्ति पत्र, समस्त दस्तावेज-स्कंध पंजी, बिल बुक, प्रतिष्ठान में विक्रय के लिए उपलब्ध उर्वरकों का पीओएस मशीन से मिलान कर अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड दुर्ग के ओम कृषि केन्द्र अंजोरा (ख), सिन्हा ट्रेडर्स अंजोरा (ख), चंद्राकर ट्रेडर्स मचांदुर एवं विकासखण्ड धमधा के बुरहानी एग्रो इण्डस्ट्रीज खपरी में उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 के खण्डों के उल्लंघन पाये जाने पर 4 विक्रय प्रतिष्ठानों में जब्ती की कार्यवाही की गई।

विकासखण्ड दुर्ग के 5 विक्रय प्रतिष्ठानों, पाटन के 1 विक्रय प्रतिष्ठानों और धमधा के 3 विक्रय प्रतिष्ठानों कुल 9 विक्रय प्रतिष्ठानों में उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 के खण्डों के उल्लंघन पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। समाधानकारक जवाब 3 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

गुणवत्तायुक्त प्रमाणित बीजों की आपूर्ति

कृषि विभाग ने बताया कि जिले में कृषकों को खरीफ मौसम में मांग अनुसार गुणवत्तायुक्त प्रमाणित बीजों की आपूर्ति हेतु 27768 क्विंटल की मांग बीज निगम को प्रेषित की गई थी। जिसके विरूद्ध अद्यतन 29489 क्विंटल बीजों का भण्डारण सहकारी समितियों में किया गया तथा 28604 क्विंटल बीजों का वितरण कृषकों को किया गया। सहकारी समितियों में वर्तमान में 603 क्विंटल बीज वितरण हेतु शेष है।

जांच करने के लिए निर्देश दिए

कृषि विभाग ने कृषकों से अपील करते हुए कहा कि सहकारी समितियों में उपलब्ध बचत बीजों का आवश्यकतानुसार उठाव कार्य करें। कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु कृषि विभाग के अधीनस्थ मैदानी निरीक्षकों को कृषि आदान विक्रय प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।