सराफा कारोबारी को ब्लैकमेल करने वाला दंपती गया जेल, इधर एक युवक फिर हुआ अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग का शिकार

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में अश्लील वीडियो बनाकर उगाही का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन दिन के अंदर जिले में अश्लील वीडियो बनाकर वायरल का भय दिखाकर करोड़ों रुपए ब्लैकमेलिंग का दो केस पुलिस ने दर्ज किया है। पहले मामले में दुर्ग का नामी सराफा कारोबारी ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दूसरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।

अननेचुरल सेक्स का वीडियो बनाकर 29 लाख की उगाही

जामुल थाना पुलिस ने शुक्रवार को जान पहचान का फायदा उठाकर अप्राकृतिक संबंध बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देखकर 29 लाख उगाही करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाया। मोबाईल में वीडियो रिकार्डिंग कर अश्लील वीडियो को सार्वजनिक करने का भय दिखाकर 29,40,611 रुपए ऐंठ लिए।

जामुल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आलोक मिश्रा, पिता रमेश मिश्रा उम्र 25 साल निवासी छपड़ौर थाना मानपुर जिला उमरिया म.प्र. हाल पता एलआईजी 42 हाउसिंग बोर्ड भिलाई को घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, उनि सौमित्री भोई, हेड कांस्टेबल संदीप बंजारे, आरक्षक रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान यादव, अतुल सिंह, संजय मिश्रा, तीरिथ बंजारे की भूमिका रही।