मोबाइल रिपेयरिंग और नकली बैंक डिवाइस की खरीद फरोक कर करता था धोखाधड़ी
भिलाई। मोबाइल रिपेयरिंग और नकली बैंक डिवाइस की खरीद-फरोख्त के नाम पर लोगों को गुमराह कर ठगी करने वाले आरोपी नितिन सोनी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने हाल ही में सुपेला क्षेत्र में स्थित एक दुकान संचालक से 20 हज़ार रुपये की धोखाधड़ी की थी।
(Nitin Soni, who cheated people by misleading them, was arrested and sent to jail)
पुलिस प्रवक्ता एसपी पद्मश्री कवर ने बताया कि घटना 21 अप्रैल 2025 की है जब आरोपी नितिन सोनी, अरविंद कुमार मिश्रा की आकाशगंगा स्थित मोबाइल दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा। आरोपी ने मोबाइल रिपेयरिंग और ‘नेक बैंक’ नामक डिवाइस खरीदने की बात कही। बातचीत के दौरान उसने झूठा बहाना बनाते हुए कहा कि उसके पिता बाजार में फंस गए हैं, वह तुरंत पैसे लेकर आता है। इस बहाने उसने दुकान संचालक से 20 हज़ार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए और फिर मौके से फरार हो गया।
पहले भी कर चुका वारदात
घटना के बाद पीड़ित अरविंद मिश्रा ने 26 अप्रैल को सुपेला थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी नितिन सोनी इस तरह की घटनाएं पहले भी विभिन्न स्थानों पर अंजाम दे चुका है।
भेजा गया जेल
सुपेला पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में आरोपी नेहरू नगर अशोका बिरियानी स्टाफ रूम निवासी नितिन सोनी की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया। इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक दीपक चौहान तथा आरक्षक सूर्यप्रताप की अहम भूमिका रही। पुलिस अब आरोपी के पुराने रिकॉर्ड और अन्य पीड़ितों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
