बिलासपुर जिले से SECL के रिटायर्ड कर्मचारी के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जहां कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कुदकर आत्महत्या कर ली। वहीं बताया जा रहा है कि कर्मचारी के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें कर्मचारी ने अपने सुसाइड के मौत का खुलासा किया है।
जानें मामला…
दरअसल, शहर के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत उसलापुर रेलवे स्टेशन के आगे एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार रात करीब 10 बजे रेलवे कर्मचारियों ने सकरी पुलिस को सूचना दी कि उसलापुर स्टेशन से करीब 700 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात बुजुर्ग का शव पड़ा है। जिसका सिर धड़ से अलग हो चुका था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान जेब से सुसाइड नोट बरामद किया, जिससे मृतक की पहचान आसमा सिटी फेस 2 निवासी श्यामा प्रसाद घोष पिता भवानी प्रसाद घोष उम्र 72 वर्ष के रूप में हुई। सुसाइड नोट में लिखा था कि बीमारी से तंग आकर वह आत्महत्या कर रहे हैं, इसमें किसी का दोष नहीं है। पुलिस ने शव को मर्च्यूरी भेजकर शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आगे की जांच जारी है।

