गांजा तस्कर धराया! 34 किलो गांजा और बाइक सहित गिरफ्तार, कीमत 4.76 लाख

ऑपरेशन विश्वास के तहत बलोदाबाजार पुलिस की कार्यवाही

रायगढ़। सिटी कोतवाली पुलिस (City Kotwali Police) ने “ऑपरेशन विश्वास” के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गांजा की तस्करी करने वाले एक तस्कर को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी के पास से 34 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बरामद गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 4,76,000 बताई जा रही है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक मोटरसाइकिल के माध्यम से भारी मात्रा में गांजा लेकर कृषि उपज मंडी के पास पनगांव-खैंदा रोड की ओर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली की टीम ने दिनांक 19 अप्रैल को इलाके में घेराबंदी कर संदिग्ध आरोपी को रोका। जब मोटरसाइकिल (CG22 Z 6757) की तलाशी ली गई तो सीट के पीछे रबर तार से बांधे हुए दो प्लास्टिक की बोरियों में पैकेट बनाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ।

34 किलोग्राम गांजा जप्त

पुलिस टीम ने गांजा का मौके पर ही विधिवत तौल कर कार्रवाई की, जिसमें कुल 34 किलोग्राम अवैध गांजा मिला। आरोपी की पहचान आकाश कुर्रे (उम्र 20 वर्ष), निवासी खोरसी नाला, पनगांव के रूप में की गई है। आरोपी से जब्त किए गए गांजा और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 384/2025 धारा 20B NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

सिटी कोतवाली पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में नशे के खिलाफ एक कड़ा संदेश देती है। एसपी विजय अग्रवाल का कहना है कि “ऑपरेशन विश्वास” के तहत असामाजिक और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ यह मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी।