जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से दंपति के सुसाइड का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के सुनाचर गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पत्नी के इस कदम से आहत पति ने भी जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानें पूरा मामला…
जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार मृतका विनीता लोधी (25 वर्ष) की शादी करीब दो वर्ष पूर्व केशव लोधी से हुई थी। महिला की आत्महत्या करने की वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है। मृतिका ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है। इसलिए अभी आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है।
वहीं इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलखेड़ा थाना पुलिस ने शव को फंदे से उताकर कर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। (Woman commits suicide) पुलिस मृतका के ससुराल वालों से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

