CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी में बदमाशों ने घुसकर वहां तैनात दो आरक्षकों की जमकर पिटाई कर दी। पूरा मामला बुधवार रात का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अंजोरा पुलिस चौकी में तैनात दो आरक्षकों के साथ पुलिस चौकी परिसर में ढाबा से खाना खाकर लौट रहे नशे में चूर पांच युवकों ने जमकर मारपीट कर दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को खबर लगते ही रात्रि में ही युवकों की तलाश प्रारंभ हुई और सुबह होते-होते सभी पांच युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे।
जान बचाने चौकी के अंदर घुसा सिपाही
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात्रि 10:15 बजे की बताई जाती है। अंजोरा पुलिस चौकी से निकल रहे आरक्षक प्रदीप ने नशे में चूर चार पहिया वाहन में सवार युवकों को रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर समझाइए दी। जो आरक्षक को ही भारी पड़ा गया। कार सवार नशे में धुत युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बचाव में आरक्षक थाने परिसर की ओर भागा। बदमाश युवक परिसर में भी घुस गए। उन्होंने सिपाही की पिटाई कर दी। बीच बचाव कर रहे एक अन्य आरक्षक हितेंद्र की भी उन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।
रात में ही टीम निकल गई तलाश में
अंजोरा चौकी के अंदर घुसकर सिपाहियों को पीटने वालों की तलाश पुलिस टीम ने रात में ही शुरू कर दी। कार सवार युवकों को आखिरकार पुलिस टीम ने दबोच लिया। टीम की निगरानी लगातार एसपी जितेंद्र शुक्ला कर रहे थे।

