छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिरी, 2 बच्चे, 3 महिलाएं तेज बहाव में बहे, तलाश में जुटी पुलिस

cg prime news

CG Prime News@कोरबा. कोरबा जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप नहर में पलटकर गिर गई। पिकअप में सवार तीन महिलाएं और दो बच्चे नहर के तेज बहाव में बह गए। वहीं छह लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार को उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी जर्वे के पास का है। पिकअप में कुल 12 लोग सवार थे। सभी छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

एसपी पहुंचे मौके पर

हादसे की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही नगर सेवा के गोताखोरों के साथ पुलिस की भी टीम रेस्क्यू में जुटी है। बड़ी संख्या में ग्रामीण नहर के पास मौजूद हैं। वहीं सिंचाई विभाग को नहर में पानी कम करने की सूचना दी गई है।

cg prime news
छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिरी, 2 बच्चे, 3 महिलाएं तेज बहाव में बहे, तलाश में जुटी पुलिस

गाड़ी छोड़कर ड्राइवर भागा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 12 लोग पिकअप पर सवार होकर सक्ती जिले से कोरबा जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप सवार हादसे का शिकार हो गए। पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग निकला है। सभी लोग सक्ती जिले के रेडा गांव से निकले थे। वे कोरबा जिले के मुकंदपुर छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

कोरबा-सक्ती जिले के बॉर्डर पर हादसा

पानी में डूबे 5 लोगों की तलाश जारी है। दरअसल, ये हादसा कोरबा और सक्ती जिले के बॉर्डर पर हुआ है। ऐसे में गोताखोरों की एक टीम सक्ती जिले के ग्राम नगरदा भी रवाना हुई, वहां भी नहर में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं नहर से पिकअप वाहन को निकाल लिया गया है।