रायपुर। लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल मैच (IPL Maich) में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के आरोप में रायपुर पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। (Two bookies arrested for operating online betting in IPL matches)
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में जुआ एवं सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को 24 मार्च 2025 को सूचना मिली कि थाना डी.डी. नगर क्षेत्र के चंगोराभाठा स्थित महादेवा तालाब के पास दो व्यक्ति मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना डी.डी. नगर पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।
व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान मयंक वर्मा (29) निवासी न्यू चंगोराभाठा, अयोध्या नगर, थाना डी.डी. नगर रायपुर एवं रवि देवांगन (24) निवासी श्रीराम नगर, न्यू चंगोराभाठा, थाना डी.डी. नगर रायपुर के रूप में बताई। उनके मोबाइल फोन की जांच करने पर यह पुष्टि हुई कि वे व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।
दो आईफोन और एक स्मार्टफोन पुलिस ने किया जब
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो एप्पल आईफोन और एक स्मार्टफोन, कुल कीमत लगभग 70,000 रुपये जब्त किए। आरोपियों के खिलाफ थाना डी.डी. नगर पुलिस कार्रवाई कर रही है और इनसे जुड़ अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है
पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका
गिरफ्तारी एवं कार्रवाई में निरीक्षक एस.एन. सिंह, थाना प्रभारी डी.डी. नगर, एंटी क्राइम साइबर यूनिट से उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, सहायक उपनिरीक्षक फूलचंद भगत, प्रधान आरक्षक मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र यादव, महेन्द्र राजपूत, आरक्षक महिपाल सिंह ठाकुर, किसलय मिश्रा, विकास शर्मा एवं थाना डी.डी. नगर से सहायक उपनिरीक्षक अनंत बारिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसएसपी डॉक्टर लाल उमेंद्र सिंह ने बताया कि रायपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और सट्टे के अवैध कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

