CG Prime News@भिलाई. अपनी बीमारी और घरेलू समस्याओं के कारण एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने शनिवार को पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पूरा मामला भ_ी थाना क्षेत्र का है। बुजुर्ग की पेड़ पर फंदे से लटके हुए लाश चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के पास मिली। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। बुजुर्ग की जेब से एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया गया है।
बीमारी से परेशान था बुजुर्ग
भ_ी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि बुजुर्ग की उम्र 65 वर्ष है। वह सुपेला कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी निवासी था। मृतक के जेब से जो सुसाइडल नोट मिला है उसमें बीमारी और अन्य समस्याओं के कारण सुसाइड करने की बात लिखी हुई है। मृतक की पहचान आरती साहू पिता महेतरू राम साहू के रूप में की गई है। उसने नायलोन रस्सी से फांसी लगाया है।
परिजनों को दी गई सूचना
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। होली के दूसरे दिन बुजुर्ग के इस आत्मघाती कदम से पूरा परिवार सकते में है। फिलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

