माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा 1 से शुरू, पहला पेपर हिंदी, सुबह 8.30 पर पहुंचें केंद्र

भिलाई . छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षा की शुरुआत शनिवार से हो जाएगी। कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक कराई जाएगी। परीक्षा में प्रश्नपत्र पढऩे 5 मिनट का अलग समय मिलेगा। विद्यार्थियों को 9.15 से उत्तरपुस्तिका में उत्तर लिखना शुरू करना होगा। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12.15 बजे तक रखा गया है। ठीक 9 बजकर 5 मिनट में आंसर-शीट दी जाएगी।

थानों से सुबह निकलेंगे प्रश्नपत्र

हाल ही में 24 और 25 फरवरी को दुर्ग जेआरडी से सभी केंद्रों को गोपनीय सामाग्री बांटी जा चुकी है। परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले केंद्राध्यक्ष नजदीकी थानों में बने स्ट्रॉन्ग रूम से प्रश्नपत्र निकालेंगे। दो गवाहों की मौजूदगी में प्रश्नपत्र का पैकेट खोला जाएगा। इस साल २५ थानों में बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र सुरक्षित रखे गए हैं। पुलिस थानों के स्ट्रॉन्ग रूम में रखवाया गया। जिला शिक्षा विभाग के अफसरों की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम की सील लगाई गई। परीक्षा के लिए जिला शिक्षा विभाग ने उडऩदस्ता दल गठित कर दिया है। इसलिए परीक्षा में नकल करने से बचें। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी सहित तमाम आला अफसर भी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी भी केंद्रों की निगरानी के लिए दौरा करेंगे।

मदद करेंगे हेल्पलाइन काउंसलर्स

बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। विषय में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने से लेकर मनोवैज्ञानिक तक आपकी मदद के लिए हाजिर रहेंगे। हर साल सैकड़ों विद्यार्थियों को मदद करने वाली इस हेल्पलाइन में प्रदेश के नामी शिक्षक मौजूद रहेंगे, जो विषयों में होने वाले डाउट को सॉल्व करने में भी मदद करेंगे। हेल्पलाइन पर कॉल करने के लिए आपके मोबाइल के बैलेंस की जरूरत भी नहीं होगी। हेल्पलाइन टोल फ्री रहेगी। आपको 18002334363 पर कॉल करना होगा। इस टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर विद्यार्थी और पैरेंट्स के साथ ही शिक्षक भी कॉल करके अपनी समस्या का समाधान हासिल कर पाएंगे। इसके लिए समय का खास ध्यान रखना होगा। काउंसलिंग करने दूसरे चरण की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। काउंसलिंग २७ मार्च तक जारी रहेगी।

वर्जन .
बोर्ड परीक्षा के लिए बच्चे पहले दिन समय से आधाघंटा पहले पहुंचे। प्रश्नपत्रों को ठीक तरह से समझें फिर उत्तर लिखना शुरू करें। यदि मन घबरा रहा है या विषय में डाउट हो तो हेल्पलाइन पर फोन किया जा सकता है।
अरविंद मिश्रा, डीईओ, दुर्ग