ग्राम डोमा जमीन धोखाधड़ी मामला: आरोपी जगदेव प्रसाद वर्मा गिरफ्तार

्राम डोमा जमीन धोखाधड़ी मामला: आरोपी जगदेव प्रसाद वर्मा गिरफ्तार

रायपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस (police) ने ग्राम डोमा स्थित दूसरे की जमीन को अपना बताकर विक्रय करने के मामले में आरोपी जगदेव प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले के मुख्य आरोपी राज कश्यप पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 111/2019 के तहत धारा 420, 34 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच जारी थी। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इस धोखाधड़ी में और लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ेः महावीर कोल वॉशरीज पर आयकर सर्वे: वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा

मामले का पूरा विवरण

28 फरवरी 2019 को प्रार्थी कन्हैयालाल जांगड़े ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी पुरानी जान-पहचान आरोपी जगदेव वर्मा से थी। वर्ष 2015 में जगदेव वर्मा ने उसे बताया कि कमल विहार के आगे ग्राम डोमा में प्लॉटिंग की जा रही है, जो अच्छी लोकेशन पर स्थित है। आरोपी राज कश्यप ने कन्हैयालाल को कथित रूप से ग्राम डोमा स्थित प्लॉट दिखाया। प्रार्थी को जमीन पसंद आने पर उसने 6 लाख 76 हजार रुपये देकर 2200 वर्गफीट भूमि अपनी पत्नी के नाम पर रजिस्ट्री करा ली। लेकिन जब उसने नामांतरण के लिए संबंधित हल्का पटवारी से संपर्क किया, तो उसे पता चला कि जिस जमीन की रजिस्ट्री कराई गई है, वह वास्तव में मौके पर मौजूद ही नहीं है।

मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार

इस धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी राज कश्यप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, जगदेव प्रसाद वर्मा फरार था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इसी दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली और आरोपी जगदेव प्रसाद वर्मा को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

नाम: जगदेव प्रसाद वर्मा
पिता का नाम: स्व. बी.आर. वर्मा
उम्र: 58 वर्ष
पता: प्रेमनगर, गुढ़ियारी, थाना गुढ़ियारी, रायपुर